Free Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi

आज हम लोग Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi के बारे में जानेंगे. बीएड की सूक्ष्म शिक्षण पाठ योजना का पीडीएफ आपके यहां मिलेगा.

यदि आप लोग B.Ed के विद्यार्थी हैं तो आपको माइक्रो टीचिंग की पाठ योजना बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है. हमारी सूक्ष्म शिक्षण की पीडीएफ माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान पर आधारित है.

मैं आपको एक और चीज भी बताना चाहूंगा कि आपको जो मैं माइक्रो टीचिंग का पाठ्यक्रम योजना का पीडीएफ देने वाला हूं यह बिल्कुल फ्री है.

माइक्रो टीचिंग इन हिंदी पीडीएफ में आपको सबसे पहले एक टेबल बनाना होगा जो कि आपको नीचे दर्शाया गया होगा.

कौशल पाठ प्रस्तावना कौशल
प्रशिक्षण केंद्र का नाम जो विद्यालय हो
दिनांक उस दिन की तारिख
कक्षा 8th
वर्ग A
विषय गृह विज्ञान
उपविषय पोषक तत्व
कलांश 2nd
अवधि 36 मिनट

आप लोग ऊपर 10 आगे टेबल के अनुसार अपनी पाठ्यक्रम योजना को तैयार कर सकते हैं इसमें कुल 36 मिनट का समय मिलता है.

इस 36 मिनट के अंदर ही आपको अपनी पाठ योजना में व्यवसाय के सामग्री को प्रस्तुत करना पड़ेगा.

आप इस पीडीएफ की मदद से अपने सूक्ष्म शिक्षण की पाठ्यक्रम की योजना बनाकर के विद्यार्थियों को माइक्रो टीचिंग कर सकते हैं.

B.Ed के विद्यार्थियों को अपने ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो टीचिंग का पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को पढ़ाना होता है. उसके लिए उन्हें अपने माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान का पीडीएफ बनाना होता है.

इसे भी पढ़े: Chemistry Lesson Plan in Hindi PDF

B. Ed Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi

प्रिया कक्षा अध्यापक आप लोग Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi की सहायता से अपनी टीचिंग को और बेहतरीन कर सकते हैं.

B.Ed के विद्यार्थी अपने ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न विद्यालयों में माइक्रो टीचिंग करने जाते हैं. उसके लिए उन्हें एक लेसन प्लान बनाने पड़ती है.

मैंने आपको माइक्रो टीचिंग नेशन प्लेन का पीडीएफ फॉर्मेट दे दिया है जिसकी मदद से आप लोग अपने लेसन प्लान को बना सकते हैं.

इस लेसन प्लान को बनाने के बाद से आप विद्यार्थियों को माइक्रो टीचिंग की शिक्षा दे सकते हैं. एक अध्यापक को माइक्रो टीचिंग करने से पहले इसके बारे में कुछ तथ्य पता होना चाहिए जो कि मैं आपको नीचे बताने वाला हूं.

माइक्रो टीचिंग क्या है?

माइक्रो टीचिंग वह होता है जिसमें एक कक्षा अध्यापक छोटे-छोटे टीचिंग के तरीके के बारे में सीखता है इसके तीन फेज होते हैं.

पहले फेज में एक अध्यापक श्यामपट्ट पर खड़ा होना, चाक पकड़ना, डस्टर पकड़ना आदि सीखता है एवं दूसरे फेज में एक अध्यापक छात्रों से प्रश्न उत्तर करने के तरीका सीखता है.

तीसरे फेज में माइक्रो टीचिंग के दौरान एक अध्यापक विद्यार्थियों से फीडबैक के तरीके से अपने पढ़ाई हुई तरीके के बारे में जानता है.

इस तरह से आप माइक्रो टीचिंग की संपूर्ण ज्ञान लेकर एक बेहतर अर्थात सर्वश्रेष्ठ अध्यापक बन सकते हैं.

माइक्रो टीचिंग के जरिए हम अपने टीचिंग सफ़र को बेहतर करते हैं. इसके अलावा हमें कैसे खड़ा होना चाहिए किस तरह से छात्रों से क्वेश्चन करनी चाहिए, हमें किस तरह से विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहिए इसमें हम वह सारी चीज़ सीखते हैं.

हमें श्यामपट्ट पर 45 डिग्री में हमेशा खड़ा होना चाहिए एवं चाक को हमेशा राइट हैंड में पकड़ना चाहिए तथा डस्टर को लेफ्ट हाथ में पकड़ना चाहिए. यह सब हम माइक्रो टीचिंग के जरिए सीख सकते हैं.

माइक्रो टीचिंग क्यों आवश्यक है?

एक कक्षा अध्यापक को माइक्रो टीचिंग करना आवश्यक इसलिए है ताकि वह विद्यार्थियों को एक सही तरीके से शिक्षक दे सकें.

माइक्रो टीचिंग के दौरान हम यह सीखते हैं कि एक विद्यार्थियों को किस तरह से पढ़ाना चाहिए. हम अपने पढ़ने के छोटे-छोटे तरीकों के बारे में जानते हैं इसलिए माइक्रो टीचिंग बहुत ही आवश्यक है.

माइक्रो टीचिंग के जरिए हम अपने पढ़ाने के तरीके में सुधार कर सकते हैं एवं विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षा दे सकते हैं.

कई बार ऐसा होता है कि एक अध्यापक कक्षा में सही से खड़ा नहीं होता है. सही से वह चाक, डस्टर नहीं पकड़ता है जिससे वह अपने विद्यार्थियों को एक सही तरीके से शिक्षा नहीं दे पता है.

इसलिए माइक्रो टीचिंग की आवश्यकता पड़ती है ताकि एक कक्षा अध्यापक विद्यार्थियों के सामने सही से खड़ा हो सके खुद को अपने आप को सही से रिप्रेजेंट कर सके इसके लिए माइक्रो टीचिंग बेहद आवश्यक है.

माइक्रो टीचिंग चक्र की अवधि

माइक्रो टीचिंग के दौरान एक अवधि होती है अर्थात माइक्रो टीचिंग कितने मिनट तक होती है यह भी सुनिश्चित होता है.

माइक्रो टीचिंग ज्यादातर 36 मिनट तक होती है, परंतु विभिन्न विद्यालयों में इसका थोड़ा सा फेरबदल हो सकता है.

कुछ विद्यालयों में या 36 मिनट की जगह 40 या 45 मिनट तक की भी होती है. यह पूरा के पूरा निर्भर करता है आपके कॉलेज के ऊपर की आपका कॉलेज कितने अवधि के अंदर ये पूरा कराता है.

आप लोगों को माइक्रो टीचिंग की चक्र अवधि 36 मिनट की जो होती है जो नीचे फिगर में दिखाई गई है. इस फिगर में एक पूरा तरीका दिखाया गया है जिससे हम समझ सकते हैं कि माइक्रो टीचिंग का चक्र किस तरह से होता है.

माइक्रो टीचिंग चक्र की अवधि

हम इन्ही 36 मिनट में अपने माइक्रो टीचिंग की तीनों फेज को पूरा करते हैं. हमें 36 मिनट के अंदर ही अपने माइक्रो टीचिंग की बनाए गए लेसन प्लान के अनुसार हमें वह सारे क्रियाकलाप को पूरा करना होता है.

सूक्ष्म शिक्षण पाठ योजना pdf

आप लोग सूक्ष्म शिक्षण पाठ योजना पीडीएफ के जरिए अपनी माइक्रो टीचिंग के बारे में और अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आपको मैंने Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi हिंदी में जो फॉर्मेट में दिया है उसके जरिए आप लोग पाठ योजना के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस पीडीऍफ़ में आपको सूक्ष्म शिक्षण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है तथा इसके लेसन प्लान बनाया गया है जिसकी मदद से आप 36 मिनट के अंदर कैसे अपनी शिक्षा देते हैं वह दर्शाया गया है.

यदि आप लोग B.Ed के विद्यार्थी हैं तो आपको अपने प्रशिक्षण केंद्र पर पाठ योजना की पीडीएफ ले जानी पड़ेगी जो कि मैं आपको दे दिया है. इसकी मदद से आप आसानी से माइक्रो टीचिंग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: बायोलॉजिकल साइंस लेसन प्लान

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi के बारे में जानकारी मिल गई है.

माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान के जरिए हम अध्यापन कार्य के दौरान छोटी-छोटी चीजों के बारे में ज्ञान अर्जित करते हैं.

अब आप को अपने माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान फॉर साइंस पीडीएफ को बना सकते हैं एवं अपने प्रशिक्षण केंद्र पर ले जाकर के अध्यापन कार्य को कर सकते हैं.

यदि आपके किसी दोस्त को भी माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान साइंस के पीएफ की जानकारी चाहिए तो इसलिए को उन तक शेयर जरूर करें.

FAQs: Microteaching Lesson Plan Science PDF से सम्बंधित

यदि आपके मन में Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi से संबंधित कोई भी मां प्रश्न रह गए हैं तो आपको मैं उन सभी प्रश्नों का जवाब देने वाला हूं.

आप लोगों के द्वारा ज्यादातर पूछे गए प्रश्नों का जवाब मैं नीचे दिया है जिसे आप पढ़ करके माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान के बारे में और अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न: माइक्रोटीचिंग साइंस पाठ योजना क्या है?

उत्तर: माइक्रोटीचिंग साइंस पाठ योजना एक शिक्षण-सीखने की विधि है जिसमें शिक्षक एक छोटे विषय के पाठ को तैयार करके अपने शिक्षण विधि को प्रदर्शित करता है.

प्रश्न: माइक्रोटीचिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर: माइक्रोटीचिंग शिक्षकों को अपने शिक्षण कौशल में सुधार करने का अवसर प्रदान करता है और छात्रों को बेहतर रूप से समझाने की संभावना बढ़ाता को है.

प्रश्न: माइक्रोटीचिंग साइंस पाठ योजना कैसे तैयार करें?

उत्तर: एक अच्छी माइक्रोटीचिंग साइंस पाठ योजना तैयार करने के लिए, आपको सबसे पहले उद्देश्य, विषय, शिक्षाग्रह और शिक्षण उपकरणों का निर्धारण करना होगा. यहाँ तक कि आपको गतिविधियों और मूल्यांकन के लिए योजना बनानी होगी.

प्रश्न: माइक्रोटीचिंग पाठ की एक समय की सीमा क्या है?

उत्तर: सामान्य रूप से माइक्रोटीचिंग पाठ 36 मिनट का होता है, परन्तु कई विद्यालयों में यह थोडा सा ज्यादा भी हो सकता है.

प्रश्न: माइक्रोटीचिंग के बाद प्रतिक्रिया कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: माइक्रोटीचिंग के बाद समीक्षक या अपने विद्यार्थियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करें और अपने शिक्षण कौशल में सुधार करें.

प्रश्न: क्या माइक्रोटीचिंग के लिए किसी विशेष शिक्षा सामग्री की आवश्यकता है?

उत्तर: हां, माइक्रोटीचिंग के लिए उपयुक्त शिक्षा सामग्री की आवश्यकता होती है जो विषय को समझाने में मदद करती है. आपको अपने पास इसका पाठ योजना, चाक, डस्टर आदि रखना चाहिए.

प्रश्न: क्या माइक्रोटीचिंग केवल विद्यालयों के लिए है या कोई भी शिक्षक इसका उपयोग कर सकता है?

उत्तर: माइक्रोटीचिंग को किसी भी शिक्षक, सहायक शिक्षक या शिक्षार्थी को अपने शिक्षण कौशल में सुधार करने के लिए किया जा सकता है. इससे आप एक बेहतर शिक्षक के तौर पे जाने जाते है और आपकी टीचिंग स्किल अच्छा होता है.

प्रश्न: मुझे माइक्रोटीचिंग साइंस पाठ योजना की PDF कहाँ से मिल सकती है?

उत्तर: आपको माइक्रोटीचिंग की पाठ योजना की पीडीऍफ़ फाइल आपको हमारे इसी ब्लॉग के लेख में मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने पाठ को तैयार कर सकते है.

प्रश्न: माइक्रोटीचिंग क्या शिक्षा प्रणालियों में अच्छा होता है?

उत्तर: माइक्रोटीचिंग किसी भी शिक्षा प्रणाली में उपयोगी हो सकता है, क्योंकि यह शिक्षकों को उनके शिक्षण कौशल में सुधार करने का मौका प्रदान करता है. यह शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ विद्यार्थियों के शिक्षण में भी सुधार कर सकता है.

2 thoughts on “Free Microteaching Lesson Plan For Science PDF in Hindi”

Leave a Comment